In Hinduism, Tritiya of Shukla Paksha of Baisakh month has been given special significance. It is celebrated all over the country as a festival of Akshaya Tritiya. According to the mythological texts, the auspicious results of whatever auspicious work is done on this day. This is why it's called "Akshay Tritya". On this day, even if you buy things and bring them home, there is a renewable growth in it.
हिंदू धर्म में बैसाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया का विशेष महत्व बताया गया है। देश भर में इसे अक्षय तृतीया के पर्व के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। इस दिन आप तो भी चीज खरीदकर घर लाते हैं उसमें अक्षय वृद्धि होती है। इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है।