Uttar Pradesh,Bihar,Uttrakhand Exit Poll 2019 : उत्तर प्रदेश में BJP को मिल सकता है झटका

News State UP UK 2020-04-24

Views 3

2014 में बीजेपी+ ने सूबे की 80 सीटों में से 73 पर कब्जा किया था. लेकिन इस बार एग्‍जिट पोल (Uttar Pradesh exit poll results 2019) में बीजेपी+ को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. बीजेपी+ के 80 में से 70 से ज्यादा सीटें जीतने के दावे की हवा निकलती दिख रही है. बीजेपी+ को सपा-बसपा और आरएलडी का महागठबंधन कांटे की टक्कर दे रहा है. Exit Poll में बीजेपी+ और महागठबंधन को 38 से 40 सीटें मिल रही हैं. हालांकि पिछली बार उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और आरएलडी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. 2014 में सपा ने 5 सीटें जीतीं थीं, लेकिन बसपा और आरएलडी अपना खाता भी नहीं खोल पाईं थीं. देखिए VIDEO

Share This Video


Download

  
Report form