साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाला बयान अब बीजेपी आलाकमान के गले की फांस बन चुका है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता इससे हुए नुकसान की भरपाई में जुट गए हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद इस संबंध में एक बयान जारी करना पड़ा है. उन्होंने प्रज्ञा के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सख्त लहजे में कहा कि प्रज्ञा और बाकी लोग जो गोडसे और बापू के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं वह खराब है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि भले ही प्रज्ञा ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली हो, लेकिन वह दिल से उन्हें कभी माफ नहीं कर सकेंगे.