कोलकाता की सड़कें मंगलवार शाम को जहां भगवा रंग से अटी हुई थी..साथ ही जय श्री राम के नारों से गूंज रहा था...इसी बीच कोलकाता यूनिवर्सिटी के बाहर से जैसे ही शाह का रोड शो गुजरा...यहां टीएमसी स्टूडेंट विंग के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई... बीजेपी और टीएमसी समर्थकों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी...पत्थरबाजी की...आगजनी तक हुई.