उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार बदल गई हो लेकिन राज्य में अपराध की हो रही घटनाओं में तेज़ी को लेकर कोई बदलाव नहीं आया है। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस डबल केस मर्डर में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।