संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में हिंसक प्रदर्शन का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है। बुधवार को गुरुग्राम के सोहना रोड पर उग्र भीड़ ने एक रोडवेज बस में आग लगा दी। इसके अलावा एक अन्य घटना में प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस को निशाने पर लेते हुए तोड़फोड़ किया। बता दें कि गुरुग्राम में मंगलवार से ही धारा 144 लागू है।