कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन का मानव परीक्षण ब्रिटेन में शुरू होने जा रहा है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने यह जानकारी दी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी इस प्रक्रिया के बारे में कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता. मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने घोषणा की कि इस गुरुवार से लोगों में ऑक्सफोर्ड (Oxford) द्वारा बनाए गए टीके का परीक्षण किया जाएगा. बता दें कि वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया जा रहा है.
Matt Hancock, the health secretary, has announced that he is making £20m available to an Oxford team to accelerate trials for a coronavirus vaccine that will be trialled on people from Thursday