यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में झांसी का दौरा किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में जल्द ही 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इलाके में पानी की समस्या 2 साल में खत्म कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार गुरुवार को बुंदेलखंड दौरे थे।