अमृतसर में विजयादशमी के दिन हुए रेल हादसे के बाद स्थानीय लोगों में पंजाब सरकार के लिए आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दशहरे के दिन रावण दहन देख रहे 59 से ज्यादा लोगों को एक ट्रेन के कुचल देने के बाद लोग वहीं ट्रैक पर धरने पर बैठ गए. आज जब पुलिस ट्रैक को खाली कराने पहुंची तो गुस्साए लोगो ने पुलिसवालों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों के पत्थर फेंकने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल बुलाकर लोगों को रेल ट्रैक से खदेड़ दिया.