सोशल मीडिया पर मी टू कैंपेन के जरिए कई महिला पत्रकारों ने केंद्रीय राज्यमंत्री एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए है जिसके बाद उनके इस्तीफे की तलवार के लिए मांग जोर पकड़ रही है। इस पर बीजेपी महिला मोर्चे की अध्यक्ष लता केल्कर ने कहा, 'एमजे अकबर तब पत्रकार थे और जिन लोगों ने उन पर आरोप लगाया है वे भी महिला पत्रकार हैं जिन्हें मैं इनोसेंट (भोली) नहीं कहूंगी जिनका कोई भी गलत इस्तेमाल कर ले।'