भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बेटवा नदी के एक द्वीप पर फंसे आठ लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बेटवा नदी में मछली पकड़ने वाले आठ ग्रामीण फ्लैश बाढ़ में फंसे हुए थे। दोपहर में नदी में पानी का स्तर अचानक भारी बारिश के कारण अचानक बढ़ गया और नतीजतन, वे अटक गए। झांसी और आस-पास के इलाकों में लगातार 18 घंटों तक लगातार बारिश हो रही है।