मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का बिगुल अभी बजा नहीं है लेकिन कांग्रेस अभी से शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयारियों में जुट गई है। इस मुहिम को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एकदिवसीय दौरे पर हैं। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वो रोड शो करेंगे और पार्टी पदाधिकारियों से मुखातिब होंगे।