दाग़ी नेताओं के चुनाव लड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फ़ैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने दागी नेताओं पर आरोप साबित नहीं होने तक चुनाव लड़ने पर रोक की याचिका खारिज़ कर दी है. यानी कि कोई भी दाग़ी नेता फिलहाल चुनाव लड़ सकता है. न्यायालय ने राजनीति का गैर-अपराधीकरण सुनिश्चित करने के लिए विधायिका से कानून बनाने पर विचार करने को कहा.