भारत लोकतंत्र शासन पद्धति पर चलने वाले विश्व के कुछ पुराने देशों में से एक है. यह हमारी लोकतंत्र की मजबूती है कि यहां एक चाय वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन जाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे है.
इस मौके पर आज वो दो दिनों के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जहां वो क्षेत्र के लोगों को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के परियोजनाओं की सौगात देंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी आज वहीं बच्चों के साथ अपना जन्मदिन भी मनाएंगे.