महज चार महीने पहले चुनावी राजनीति में कदम रखने वाले शिवसेना के 'राजकुमार' आदित्य ठाकरे के सिर पर ताज सजने का गौरव हासिल होने की पूरी संभावना है, क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी 'किंग मेकर' के रूप में उभरी है. 'मातोश्री' की अलिखित परंपराओं को ताक पर रखते हुए मुंबई के 'प्रथम परिवार' के 29 वर्षीय अविवाहित लाडले आदित्य न केवल चुनावी रण में कूदे, बल्कि जीते भी.