पाकिस्तान की आंतक नीति या फिर इमरान खान की बदकिस्मती कही जाए, इमरान खान के डर ने भारत को और मजबूत बना दिया है. डरे इमरान खान ने नया डर्टी प्लान तैयार किया है. आंतक के खिलाफ पहले ही मोदी सरकार ने कड़ी नीति बना रखी है, वहीं इमरान की दो गलतियों ने पाकिस्तानी आंतक को देश के सामने एक्सपोज कर दिया है. FTAF के चंगुल में पहले ही पाकिस्तान फंस चुका है और टेरर फंडिंग के खिलाफ पाक को ग्रे लिस्ट में डाल दिया है.