कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों हत्यारे पुलिस की अब गिरफ्त में है. यूपी और गुजरात पुलिस ने मिलकर दोनों आरोपियों को बीती रात अरवली से पकड़ा. जिसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम ने दोनों राज्यों की एटीस टीम को बधाई दी. वहीं अब, यूपी के डीजीपी ओपी सिंह के साथ न्यूज नेशन खास बातचीत करता नजर आ रहा है. दोनों आरोपियों के नाम अशफाक और मोइनुद्दीन है जिन्हें अब लखनऊ लाया जा रहा है.