तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन भी एटम बम बनाने की तैयारी कर रहा है. तुर्की के इस बयान के बाद से सबकी निगाहें पाकिस्तान पर आ गई है. इमरान खान के एटम बम के बयान के बाद से अब तुर्की परमाणु बम बनाएगा. एटम बम के सबसे बड़े तस्कर ए क्यू खान का वापस लौट आना अब इस बात पर सवाल उठा रहा है कि क्या एटम बम अब सड़को पर बिकना शुरू हो जाएगा. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.