राजधानी लखनऊ में हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पता लगा लिया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़े हैं. मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 2 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. डीजीपी ने बताया कि 23 साल का रशीद अहमद पठान इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. उन्होंने बताया कि कल हमें सुराग मिले थे, हमने इस पर काम किया. 24 घंटे में हम इसे खोलना चाहते थे. इस घटना को सुलझाने में लखनऊ पुलिस ने अच्छा काम किया है