महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चुनावों के लिए वोटिंग प्रकिया अब पूरी हो चुकी है. सभी दलों के नेता की किस्मत अब ईवीएम मशीन में कैद हो गई है. सुबह धीमी शुरूआत के बाद दोपहर को लोगों द्वारा वोटिंग में तेजी देखने को मिली. वहीं, बॉलीवुड सितारों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. शाहरुख, सलमान और आमिर खान ने मुंबई में वोट डाला. तो कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी मुंबई में अपना वोट डालने पहुंची.