भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर बनाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है. भारत- पाकिस्तान सीमा पर तैयार किया जा रहा कारतारपुर कॉरिडोर, पाकिस्तान के करतारपुर और भारत के गुरदासपुर के मान गांव को जोड़ेगा. करतारपूर सिखों के पहले गुरू गुरु नानकदेव की कर्मस्थली है, जहां नानकदेव जी ज्योती ज्योत समाएं थे. 31 अक्टूबर तक करतारपुर कॉरिडोर का काम पूरा होना तय किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.