बीते 40 दिनों से देश का सबसे बड़ा मुद्दा अयोध्या चर्चा में बना हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में विवादित जमीन को लेकर न्यायधीशों ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया है. अयोध्या और राम मंदिर पर न्यूज नेशन के सहयोगी दीपक चौरसिया आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खास बातचीत कर रहे हैं. अपनी इस बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा- अयोध्या की पहचान राम से है. दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. आस्था के विषय पर बात करने पर हर कोई स्वतंत्र है.