जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी ने दो सेब विक्रेता को गोली मार दी. एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे का हालत गंभीर है. दोनों सेब विक्रेता पंजाब के रहने वाले हैं. आतंकी ने शोपियां के ट्रेंज में बुधवार को करीब साढ़े 7 बजे गोली मार दी. दोनों सेब व्यापारी का नाम चरणजीत सिंह और संजीव है. चरणजीत सिंह की मौत हो गई. वहीं संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसकी हालत क्रिटिकल बताया जा रहा है.