महंगाई की वजह से टमाटर गुस्से में हुआ लाल कीमतें 70 रुपये तक जा पहुंचीं. वहीं प्याज पहले से ही लोगों को रुला रही है. मॉनसूनी बारिश की वजह से इस बार आलू भी एक महीने के बाद भी बाजारों में नहीं पहुंचा है. कुल मिलाकर सब्जियों के दाम मौजूदा समय में आसमान छू रहे हैं. जिससे त्योहारी सीजन में किचन का बजट खराब हो गया है.