भारतीय वायुसेना दिवस का आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है. आज फ्रांस में भारतीय वायुसेना को राफेल लड़ाकू विमान मिलेगा. भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल को शामिल कराने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ बोर्दू शहर के मैरीना एयरबेस पहुंच चुके हैं. राजनाथ सिंह और इमैनुअल मैक्रों के साथ फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले भी एयरबेस पहुंची हैं. आपको बता दें कि आज दशहरा भी है जिस वजह से इस दौरान राजनाथ सिंह राफेल का शस्त्र पूजन भी करेंगे. आज राजनाथ सिंह की शस्त्र पूजा से ही राफेल फाइटर जेट मिल जाएगा, लेकिन फ्रांस से हिंदुस्तान आने में अभी अगले साल मई तक का इंतजार करना पड़ेगा. इस मौके पर राफेल के साथ भारत औऱ फ्रांस के बीच रक्षा डील को लेकर कई बड़े ऐलान भी हो सकते हैं.