बिहार में सुशासन बाबू के काल में दिनों-दिन बेटियां असुरक्षित होती जा रही है. यहां नालंदा जिले के राजगीर शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ 3 लोगों ने गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने दरिंदगी की हदें तब पार कर दी जब पीड़िता के साथ रेप का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसके बाद बिहार के कई इलाकों में घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ.