देशभर में दशहरा पर्व की धूम है. देशवासी धूमधाम से दशहरा का त्सोहार मना रहे हैं. इस दिन को अधर्म पर धर्म की जीत, असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में जाना जाता है. इस दिन को विजयादशमी के रूप में मनाते हैं. आज ही के दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया था. उस दिन से इसे विजयादशमी के रूप में मनाते हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी इस बार लाल किले के बजाए द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने 2014 और 2017 में भी दिल्ली में दशहरा का उत्सव मनाया था. पीएम मोदी ने धनुष बाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. जानते हैं उनके भाषण के मुख्य बिंदू.