आने वाले वक्त में देश के 7 राज्यों में अंधेरा छा सकता है. छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) में बिजली उत्पादन का संकट बढ़ गया है. जिसके कारण 7 राज्यों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. इन राज्यों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और दमन दीव शामिल हैं. बिजली प्लांट पर गहराते संकट से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. इसको लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है.