झारखंड के हजारीबाग जिले में एक परिवार के छह लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में मुंगा बगीचा इलाके के रहने वाले नरेश माहेश्वरी, उनके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। घटनास्थल से एक खत बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि 50 लाख रुपये के कर्ज की वजह से आत्महत्या की गई है।