सुकमा में नक्सलियों ने IED विस्फोट को अंजाम दिया है। जिसमें एक जवान घायल हुआ है। वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित कांकेर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अंतागढ़ के ताड़ोकी में नक्सलियों ने रेलवे लाइन के निर्माण में लगे पेट्रोल टैंकर को बम से उड़ा दिया. नक्सलियों की इस कायराना हरकत में टैंकर ड्राइवर समेत तीन लोगों की जान चली गई. सुरक्षा के लिए इलाके में फोर्स लगाई गई थी. इसी बीच नक्सलियों ने घात लगाकर ये बड़ा हमला किया. बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन लोगों की जान चली गई. हमले के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई.