जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हो गए। इससे पहले पुलिस ने इसे ग्रेनेड हमला बताया था लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि अचबल इलाके में वाहन में सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की गश्ती टीम पर हमला किया।