नोएडा की रहने वाली मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है और इन्हें 500 में से 499 अंक आए हैं। इस साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। अनुष्का चंद्रा दूसरे नंबर पर हैं और उन्हें 498 नंबर मिले हैं। जबकि राजस्थान के चाहत बोधराज (497) तीसने नंबर, आस्था बंबा (497) चौथे नंबर और तनुजा कापड़ी (497) पांचवें नंबर पर हैं।