देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान है। लगातार 11 दिनों से मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रोज एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुबंई में तेल की कीमतों की बढ़ती मार ज्यादा ही पड़ रही है। गुरूवार को पेट्रोल की कीमत 85.29 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल 72.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.30 पैसे और डीजल के दामों में 19 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में आज पेट्रोल 77.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.53 रुपये प्रति लीटर है।