सीरिया पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के हमले के बाद दुनिया के देशों में तनातनी बढ़ती जा रही है। रूस के टीवी चैनल 'रोसिया-24' ने अपने दर्शकों से युद्ध के लिए बंकरों में खाने पीने का सामन रखने की बात कही। रेडिएशन के खतरों से बचने के लिए चैनल ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में आयोडीन का बंदोबस्त करने की सलाह दी है।