पुलिस के हाथ लगी एक रजिस्टर के मुताबिक ललित को इस सामूहिक आत्महत्या का मास्टर माइंड माना जा रहा है।
ललित घर का छोटा बेटा था। कहा जा रहा है कि ललित सपने में अपने पिता गोपालदास से बातें करता था। पिता जो भी बोलते थे वो उस रजिस्टर में लिख लेता था और फिर उसी अनुसार काम करता था।