पीएम मोदी ने शनिवार को कैंपेन की शुरुआत तुमकुरु रैली से की। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीब, गरीब, गरीब करती है। कांग्रेस यही माला जपकर हमेशा चुनाव जीतने की कोशिश करती है। कांग्रेस के नेता जिन्हें हरा मिर्च-लाल मिर्च नहीं पता, आलू से सोने की बात करते हैं, वे भी आज किसान की बातें कर रहे हैं।