कौन है वो घोटालेबाज, जिसे भारत लाया जा सकता है... दिनभर इन कयासों और अटकलों पर न्यूजनेशन की नजर बनी है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि बैंक घोटालेबाज को भारत लाया जा सकता है। ऐसा घोटालेबाज, जिसकी मामले की जांच सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसिया कर रही हैं। कैरेबियन देश से इस आरोपी को वापस भारत लाने की तैयारी चल रही है। जांच एजेंसियों ने इस पूरे मिशन को इस वक्त गुप्त रखा हुा है।