आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को हराने के लिए विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं. ऐसे में राजधानी में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस से किनारा कर लिया है. पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था. केजरीवाल ने साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नई दिल्ली सीट से पराजित किया था. 'अबकी बार किसकी सरकार' में जानें लोकसभा चुनाव को लेकर वोटर की मन की बात