जम्मू कश्मीर में विधानसभा भंग कर दी गई. लेकिन सियासी संग्राम तेज है. पीडीपी-NC सवाल दाग रहे हैं तो बीजेपी को उनके बेमेल गठबंधन में पाकिस्तान का ऐंगल दिख रहा है. हालांकि बाद में बीजेपी महासचिव राम माधव ने अपना बयान वापस ले लिया. बिहार के जमुई ज़िले में डीएम का घरेलू झगड़ा तब सड़क पर आ गया जब उनकी पत्नी उनके आवास के बाहर धरने पर बैठ गई और डीएम अंदर से निकलकर मिलने तक नहीं आए. बताया जाता है कि डीएम साहब और उनकी पत्नी के बीच नौबत तलाक तक पहुंच गई है और मामला कोर्ट में है. महाराष्ट्र में सरकार को एक बार फिर किसानों का गुस्सा झेलना पड़ा. अपनी मांगों को लेकर किसान मुंबई पहुंचे तो आनन-फानन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने उनसे बातचीत की और किसानों को भरोसा दिलाने की कोशिश की. देखिए दिन की हर बड़ी खबर CUT TO CUT अंदाज में और विस्तार से.