अयोध्या मामले में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए जाने पर अपनी सहमति दी है. उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए अध्यादेश लाया जाता है तो उन्हें कोई आपत्त नहीं होगी. अभी कुछ ही दिन पहले अंसारी ने अपनी असुरक्षा का हवाला देते हुए कहा था कि अगर 25 नवंबर से पहले उनके परिवार की सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो वे अयोध्या छोड़ देंगे. अंसारी ने शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की 25 नवंबर को होने वाली रैली को लेकर कहा था कि इस कार्यक्रम से अयोध्या के मुस्लिम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.