दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार को सचिवालय के अंदर मिर्च पाउडर से हमला किया गया. मिर्च फेंकने वाला आरोपी मुख्यमंत्री को एक पत्र देने आया था. उसे रोकने की कोशिश में केजरीवाल का चश्मा गिरकर टूट गया. आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है. अाम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश भी बताया है. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.