आयुर्वेदिक दवाओं के बाद डेयरी और रोज की जरूरत की वस्तुओं को लॉन्च करने के बाद पतंजलि ने कपड़ों के बाजार में कदम रख दिया है. पतंजलि ने अपना कपड़ों का पहला शोरूम दिल्ली में खोला है. इसका नाम परिधान रखा है. इस स्टोर में जींस, टीशर्ट, लंगोट से लेकर कोट, पैंट, स्पोट्र्स वीयर, वीमेंस वीयर तक शामिल हैं. परिधान स्टोर में लिवफिट, आस्था और संस्कार ब्रांड से कपड़ों की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी. शुरुअात में पतंजलि ने 25 फीसदी तक की छूट का ऑफर भी दिया है. देखें यह रिपोर्ट-