आज देशभर में धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं दिवाली (Diwali) का पर्व 7 नवंबर, बुधवार को मनाया जाएगा. दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास की तेरस यानी कि 13वें दिन धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है. इस दिन सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. लोग नई गाड़ियां भी इसी दिन खरीदना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं, इस मौके पर मार्केट का क्या हाल है-