हरियाणा के फरीदाबाद बाटा-हार्डवेयर चौक स्थित टाटा स्टील कंपनी से चार महीने पहले नौकरी से निकाले गए कर्मचारी ने कथित तौर पर सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अरिंदम पाल मूलरूप से कोलकाता के रहने वाले थे और यहां सैनिक कॉलोनी में परिवार सहित रहते थे। शुक्रवार दोपहर उनको पांच गोलियां मारी गईं। साथी कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।