अखिल भारतीय ट्रेडर्स संघ (सीएआईटी) का शनिवार को सीलिंग के खिलाफ दूसरे दिन बंद जारी है। सीएआईटी ने तीन फरवरी को 48 घंटे के दिल्ली व्यापार बंद की घोषणा की थी। इस बंद का कांग्रेस और बीजेपी ने समर्थन किया है।
इस बंद के दौरान 7 लाख से ज्यादा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहने का दावा किया गया है।