आज PM नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों की शुरुआत की अपनी पहली रैली में उन्हों ज़मीन से आसमान तक और पाकिस्तान से लेकर आतंकवाद से विरोधियों को घेरा. PM ने देश की जनता से सवाल किया कि देश को सबूत चाहिए या सपूत चाहिए. उन्होंने पूछा की देश की जनता को कौन पसंद है पाकिस्तान का हिरो या देश का हिरो. इसी पर आज का सवाल है कि 2019 में चुनाव में सबूत VS सपूत है बड़ा मुद्दा ?