वेनेजुएला में जारी मानवीय संकटजारी है। वेनेजुएला में जारी मानवीय संकट के बीच अमेरिकी सहायता आपूर्ति का दूसरा जत्था कोलंबिया-वेनेजुएला सीमा पर पहुंच चुका है. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने बताया कि अमेरिकी वायुसेना का सी-17 माल आपूर्ति विमान शनिवार को मियामी स्थित वायु सैन्यअड्डे से कोलंबिया के कुकुटा पहुंचा.'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, यूएसएआईडी ने कहा कि राहत आपूर्ति में स्वच्छता किट और लगभग 3,500 बच्चों के लिए पोषक उत्पाद भी शामिल हैं.
मानवीय सहायता का पहला जत्था आठ फरवरी को पहुंचा था जिसमें बच्चों के लिए भोजन, स्वच्छता किट, दवाईयां, रेडी टू ईट भोजन और उच्च ऊर्जा वाले बिस्कुट सहित उत्पाद शामिल थे. वेनेजुएला के स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुआइदो ने शनिवार को सैकड़ों पंजीकृत स्वयंसेवकों से देश में सहायता प्राप्त करने में मदद करने का आग्रह किया. अमेरिका समर्थित अंतरिम राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों से भी मानवीय सहायता आपूर्ति को देश के अंदर आने देने का अपना आग्रह दोहराया.