क्या पुलवामा हमले का पापी पुलवामा मसुद अज़हर मारा गया है? क्या जैश ए मोहम्मद का सरगना मौत की नींद सो चुका है? सोशल मीडिया और कई ऐसे मीडिया पर आपके तमाम दावे देखने को मिलेगे. जिसमे उसकी मौत को लेकर अलग-अलग की अटकले लगाए जा रही है. लेकिन पाकिस्तान सरकार और जैश ने इस तरह के तमाम दावो को सिरे से नकार दिया है. देखिए VIDEO