महबूबा मुफ्ती के विवादित बोल, 'देशभक्‍ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा'

News State UP UK 2020-04-24

Views 0

एयर इंडिया के फैसले पर पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूता मुफ्ती ने विवादास्‍पद टिप्‍पणी की है. महबूबा मुफ्ती ने टि्वटर पर कहा, मैं थोड़ी सरप्राइज हूं कि आम चुनाव सिर पर है, ऐसे में देश भक्‍ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा है. महबूबा मुफ्ती एयर इंडिया के उस फरमान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें एयर इंडिया ने अपने सभी क्रू मेंबर और कॉकपिट क्रू के लिए नया फरमान जारी किया है. नए फरमान के तहत केबिन क्रू मेंबर और कॉकपिट क्रू को हर उड़ान की घोषणा के बाद पूरे जोश के साथ 'जय हिंद' (Jai Hind) बोलना होगा.
पढ़े ख़बर : https://bit.ly/2IUGm8g

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS