एयर स्ट्राइक ( Air Strike) सबूत मांग रहे विपक्षी दलों को सुझाव देते हुए बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा है कि देश की सुरक्षा से जुड़े मसले को राजनीति से जोड़ कर नेताओं को बयान नहीं देना चाहिए. बहुत पहले से अपनी सेना की बहादुरी गुणगान किया जाता रहा है, लेकिन राजनीति में लाने की जरूरत ही नहीं थी. बता दें भारतीय वायुसेना द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों पर Air Strike किया गया था. इसमें सैकड़ों आतंकी मारे गए थे.देखिए VIDEO
पढ़े ख़बर: https://bit.ly/2NHsT2l